दोस्तों आपके के मन में हमेशा यह सवाल हमेसा आता होगा की जो लोग बड़ी-बड़ी कोम्पनिओ में टाई , बेलत पहेन कर जाते है और उनके पास कार होती है, इज्जत होती है, पैसा होता है ये सब कैसे मिलती है उन्हें तो मै आप बताना चाहता हु की उन लोगो के पास CS (Company Secretary) की डिग्री भी होती है जो आपको नहीं पता होती और बहुत सारा नॉलेज और एक्सपीरियंस भी लेकिन दोस्तों आप को घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है क्यों आज मेँ आप सभी को CS के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु ताकि आगे चल आप को अच्छी नौकरी के साथ साथ , बहुत सारा सम्मान भी मिले सके |
दोस्तों जैसे की आप को बहुत अच्छे से मालूम होगा की आज कल कार्पोरेट( companies ) का जमना है और जिस तेजी से आज कल कंपनियां खुलती जा रही है उन सभी कम्पनीज को संभालने के लिए कम से कम एक सेक्रेटरी की जरूरत होती है क्यों की किसी भी कम्पनी को सक्सेसफुल बनाने के लिए सेक्रेटरी का अहम योगदान होता है इसलिए आज के नए दौर में CS कोर्स की बहुत मांग बढ़ गई है |
CS कोर्स क्या है
दोस्तों CS कोर्स अपने भारत में ICSI के अंडर में कंडक्टर कराया जाता है इस कोर्स का एग्जाम साल में दो बार कराया जाता है (इस के बारे में नीचे विस्तार से बताया हु) लेकिन अभी आप के मन में एक सवाल आ रहा होगा की CS को करने के बाद हम करेंगे क्या, तो दोस्तों हर कंपनी में सत्ता को अच्छे से चलाने के लिए एक सचिव यानी CS की भर्ती की जाती है और अगर आप भी चाहते है की मेरी जॉब कंपनी सेक्रेटरी के पद पर हो तो आपको भी CS कोर्स करना पड़ेगा |
दोस्तों अगर आप इसे करना चाहते है तो मैं आपको बता दू की इस कोर्स की अवधि सामान्यतः 3 वर्षों की होती है लेकिन इसमें एडमिशन लेने के बाद आप को हर वर्ष 2 बार परीक्षा देनी होती है और सबसे मजे की बात तो यह है की यह पूरी तरह खुद से किये जाने वाला कोर्स है मतलब आप इस कोर्स को बिल्कुल आसानी से किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से कर सकते है तथा इसके साथ आप कोई और डिग्री भी कर सकते, ये बात CS कोर्स की मुझे बहुत अच्छी लगती है |
CS कोर्स करने के लिए योग्यता
दोस्तों CS कोर्स को करने के लिए आप के पास कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है जैसे की
- CS कोर्स को करने के लिए आप को 10th क्लास 50% अंको से पास होना अनिवार्य है
- लेकिन अगर आप 10th + 12th क्लास पास करके ग्रेजुएशन में आगे है तो भी आप CS ग्रेजुएशन के बाद भी बिलकुल आसानी से कर सकते है
- इस कोर्स को करने के लिए आप की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए
- अगर आप 12th के बाद CS करना चाहते हो तो आप को CS फाउंडेशन प्रोग्राम कोर्स से शुरू करना होगा
CS कोर्स में एडमिशन कैसे ले
दोस्तों CS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एक साल में 2 बार परीक्षा होती है यह परीक्षा जून में और दिसंबर में होती है आप को 12th के बाद फाउंडेशन कोर्स के परीक्षा में बैठना होगा तो आप दिसंबर वाले एग्जाम में बिलकुल आसानी से बैठ सकते है लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी यह है की आप को फ़रवरी तक रजिस्ट्रेशन करना होगा |
लेकिन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम जून की परीक्षा के लिए एक साल पहले आप को अगस्त महीने तक रजिस्टर करना होगा क्यों की कैंडिडेट को फाउंडेशन एग्जीक्यूटिव या प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा में पास होने के लिए हर एक विषय में 40% तथा पूरे में 50% होना एक दम अनिवार्य है तो आपको इन सब बातो का ध्यान देना होगा |
इसे भी पढ़े। . . .
BE / B.tech में अंतर क्या होता है
CS कोर्स को करने के लिए colleges
दोस्तों आप के मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर कर इस कोर्स को करने के लिए भारत में कौन सी यूनिवर्सिटी सबसे बेहतर है तो आज में आप के लिए कुछ मशहूर CS यूनिवर्सिटीज के लिस्ट लेकर आया हु जो नीचे निमन है |
- Government Art College (Chennai)
- Saint alphonsa CS College (Kerala)
- Institute Of company Secretaries of india ( Delhi)
- Mohans Institute Of Corporate studies ernakulam
- Dr NGp arts and science College( kerala)
- MOP vaishnav college for women
- Bindeshwari singh College patna
- Institute Of corporate management
- Adubreez learning PVT.LTD (Mumbai)
- Ajeet dada pawar diploma Engineering college (pune)
- Calvin talukdar College Lucknow
- Bhagwan mahavir College of computer
- Doctor CP thakur College
CS फीस की जानकारी
दोस्तों CS के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन CS के 3 चरण होते है उसके हिसाब से इसकी फीस अलग अलग होती है यहाँ पर आपको CS फीस बारे में जो भी बताया जाएगा वह एक औसत है वास्तव में जानने के लिए आप को अपने collage से संपर्क करना होगा जहां पर आप एडमिशन लेना चाहते है |
जैसा की आप को पता है की CS के 3 चरण होते है |
Foundation program = Rs 4500
- Executive Program = 9000 Foundation Passed Of ICAI-CMA
- For Non Commerce Student 10000
- 85000 For CS foundation Pass student
- professional program Rs12000
CS कोर्स के विषय
दोस्तों CS में 3 चरण ( सेमेस्टर) होते है और आज आप CS के प्रथम चरण (Foundation Examination) के कोर्स के बारे में बताने वाला हु |
- Business Environment and law
- Business management Ethical Entrepreneurship
- Business Economics
- Fundamentals of Accounting & auditing
CS करने के बाद तनख्वाह और नौकरी
दोस्तों आप के मन में ये सवाल हमेशा आता होगा की इस कोर्स को करने के बाद मुझे अच्छी नौकरी तो मिल जाएगी ना और नौकरी में सैलरी कितनी मिलेगी तो दोस्तों आप को घबड़ाने की जरुरत नहीं है| क्यों की इस कोर्स को करने के बाद आप को बिलकुल आसानी से नौकरी मिल जाएगी लेकिन अगर आप सैलरी की बात करे तो इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्यों की आप को जितनी अच्छी जगह नौकरी मिलती है आप को उसी के हिसाब से सैलरी भी मिलेगी और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है लेकिन अगर मेँ आप-आप को एक अवसतं बता दू तो इस कोर्स को करने के बाद आप को लगभग 3 लाख से 10 लाख सालाना सैलरी मिल सकती है
Cs Course करने के फायदे
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की CS एक बहुत ही प्रोफेशनल कोर्स है यानी अगर आप CS कर रहे है या फिर करने की सोच रहे है तो आपका यह निर्णय बिकुल सही ही क्यों की आगे चल कर आपको इसका बहुत लाभ होगा जैसे
- CS करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है
- CS करने के बाद आपको बहुत VIP जगह नौकरी मिलता है
- CS किए हुए लोगों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है
- CS करने के बाद आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकता है
- Cs करने के बाद आपको किसी बड़े कॉर्पोरटे में भी जॉब मिल सकता है
दोस्तों आप के मन में ये सवाल बार-बार आती होगा की CS कोर्स के लिए फीस कितनी होती है तो दोस्तों मैं आपको बता दू की CS की फीस सेमेस्टर के हिसाब से और collage के हिसाब से अलग अलग होता है लेकिन फिर भी औसतन 50000 के आस पास पैर सेमेस्टर आप मान सकते हो , ज्यादा जानकारी के लिए अपने collage से संपर्क करें |
दोस्तों CS के सैलरी को लेकर आज कल लोगों में बहुत संदेह रहता है की इस कोर्स को करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगा तो मैं आपको बता दू की इसे करने के बाद आप बिल्कुल आराम से 4 -10 लाख कमा सकते है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी|
CS पूरे 3 साल का कोर्स होता है , इसकी अंतर्गत फाउंडेशन प्रोग्राम को करने के लिए 1 वर्ष लगता है
एग्जीक्यूटिव कोर्स को करने के लिए 1 साल लगता है तथा तथा प्रोफेशनल कोर्स को करने में पूरा एक साल का समय लगता है |
बहुत सारे छात्र मुझसे हमेशा यह पूछते रहते है की हम CS की तैयारी कैसे करे तो मैं उन सभी लोगो को बताना चाहूंगा की सबसे पहले आप CS के प्रीवियस ईयर पेपर लगा कर एग्जाम के पैटर्न को समझें तथा उसके बाद इसका पूरा स्लेबस पड़े आपको जरूर सफलता मिलेगी |
Conclusion
दोस्तों मुझे आसा है की आप को पूरा आर्टिकल अच्छे से समझ में आया होगा और CS को लेकर आप के मन में जितने भी सवाल रहे होंगे उन सबका का जवाब आप को आसानी से मिल गया होगा लेकिन अगर आप को आर्टिकल में कुछ समझ ना आया हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मुझे आपकी मदद करके अच्छा लगेगा और दोस्तों अगर आप किसी और नए ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप उस ट्रोपिक को भी कमेंट बॉक्स में बता सकते है मैं आपको को उस ट्रोपिक का आर्टिकल जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने की कोशिश करूँगा |
इसे भी पढ़े। . . .