IBPS Clerk Question Paper 2023 in Hindi PDF Download

दोस्तों क्या आप IBPS Clerk Previous Year Question Paper 2022, 2023 और Model Paper PDF को Hindi और English में Download करना चाहते हैं

अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्यों की यहाँ पर आज मैं आपको ibps clerk previous year paper pdf in hindi उपलब्ध कराने वाला हूं ताकि आप इस एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर के अपनी नौकरी सुनिश्चित कर पाए।  

दोस्तों  पिछले कुछ वर्षों में इस एग्जाम के रिजल्ट में यह देखा गया है कि बहुत सारे छात्र एग्जाम को  केवल इसलिए नहीं निकाल पाए क्योंकि उन्होंने एग्जाम से पहले इसके पैटर्न को नहीं समझा था,  एग्जाम की सिलेबस को नहीं देखा था , जो की सबसे जरूरी है कि उन्होंने ibps clerk previous year paper in hindi pdf को नहीं लगाया था जिससे कि वह इस एग्जाम को नहीं निकल पाया अच्छी तैयारी होने के बावजूद भी।  

IBPS clerk exam pattern in hindi 

दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण यह होता है की आपको उस एग्जाम के पैटर्न के बारे में जान लेना चाहिए और उसके कुछ विगत वर्षो के प्रश्न-पत्र लगा लेना चाहिए जिससे हमें यह पता चल जाए की इस एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न किस विषय से आते है और एस्से हमें यह फायदा होगा कि हम एग्जाम की तैयारी करते समय उन विषय पे ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकेंगे जिससे की हम भी कम मेहनत करके स्मार्ट वर्क से उस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर ला पाए और अपनी नौकरी सुनिश्चित कर पाए।  

नोट :-दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा IBPS clerk का एग्जाम दो पार्ट में होता है पहले पार्ट में मुख्यतः Preliminary Exam होता और दूसरे पार्ट में Mains Exam होता है  इसके एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से  समझने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को ध्यान से पढ़े।

इसे भी पढ़े।  

Join For Free PDF

1 .Preliminary Exam 

दोस्तों यह एक क्वालीफाइंग एग्जाम होता है इसे किसी भी कैंडिडेट को सिर्फ पास करना होता है अगर आप इसमें  अच्छा नंबर लाते है और कट ऑफ को पार कर जाते है तो आपको आगे के एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है।  

Sr.NumTest SubjectNumber of QuestionsMarksTiming for test
1English Language303020min
2Numerical Ability353520min
3Reasoning Ability353520min
Total10010060min
IBPS Clerk Preliminary Exam Pattern

2 . Mains Exam 

दोस्तों अगर आप Preliminary Exam को निकाल लेते है तो आपको Mains Exam के लिए बुलाया जाता है अगर आप इसमें भी क्वालीफाई कर जाते है आपको call letter इनके ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर मिल जाती है इसके बाद आपकी नौकरी तय हो जाती है।  

Test SubjectNumber of QuestionsMarksTiming for test
1General / Finanace awareness505035 min
2General English404035 min
3Reasoning Ability & Computer Aptitude506045 min
4Quantitative Aptitude505045 min
Total190200160 min
IBPS Clerk Mains Exam Pattern

नोट : दोस्तों अगर आईबीपीएस एग्जाम के सिलेबस पैटर्न को डाउनलोड करके अपने पास रखना चाहते है ताकि आपको जब भी मन करे आप इसे देख सके 

IBPS Clerk Previous Year Question Paper PDF Download 

दोस्तों यहाँ पर आज मैं आपको 5 + ibps clerk previous year paper pdf in hindi & इंग्लिश दोनों उपलब्ध कराए है जिससे की आप लगा कर इस एग्जाम के पैटर्न को बहुत ही अच्छे से समझ सकते हो और अपनी आगे की तैयारी एक सही दिशा में निरंतर कर सकते हो।  

ibps clerk question paper pdf 2017Download PDF
ibps clerk question paper pdf 2018Download PDF
ibps clerk question paper pdf 2019Download PDF
ibps clerk question paper pdf 2020Download PDF
ibps clerk question paper 2021 in HindiDownload PDF
ibps clerk 2021 Question paper in Hindi Download Here
IBPS Clerk Previous Year Question Paper PDF Download 

क्रेडिट gradeup को जाता है।  

Benefits Of IBPS Clerk Previous Year Question Paper 

बहुत सारे लोग मुझसे यह सवाल हमेशा पूछते रहते हैं  की एग्जाम से पहले  क्वेश्चन पेपर लगाने के क्या फायदे होंगे तो मैं उन्हे बताना चाहूंगा कि किसी भी  एग्जाम की तैयारी करने से पहले अगर हम उस एग्जाम का क्वेश्चन पेपर लगाते हैं तो हमें उस एग्जाम के विगत वर्षों का पैटर्न अच्छे से समझ में आ जाता है और हमें यह भी पता चल जाता है कि हमारी तैयारी कैसी है तथा इस अनुसार हम अपने आगे की तैयारी कर सकते हैं जिससे कि हम बिना ज्यादा मेहनत किए हुए एक ही स्मार्ट वर्क से किसी भी जा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर अपनी नौकरी सुनिश्चित कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़े ..

( FAQ ) 

12th pass out ibps clerk ka exam de sakte hai ? 

हा 12th पास किया हुआ विद्यार्थी भी इस एग्जाम को दे सकता है सिर्फ आपको अपनी तैयारी पर अच्छे से ध्यान देना होगा ताकि आप यह नौकरी ले पाओ।  

ibps clerk age for OBC , ST , SC ? 

दोस्तों अगर आपकी उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच है और अगर आप 12th पास है तो इसका एग्जाम दे सकते है ? 

ibps clerk में इंटरव्यू होता है ? 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहूंगा की ibps clerk में इंटरव्यू  नहीं होता  है बस Preliminary और mains एग्जाम होता है।  

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप हमारे यहां आईबीपीएस क्लर्क वाला आर्टिकल  पसंद आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहेंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जरूर जवाब दूंगा और मुझे आपसे बात करके काफी अच्छा लगेगा।  

Home : detailsinhindi.in

Category : Question Paper

Official Website : www.ibps.in

9 thoughts on “IBPS Clerk Question Paper 2023 in Hindi PDF Download”

Comments are closed.