Jharkhand Police Constable Syllabus in Hindi PDF Download

जय हिन्द दोस्तों ,आप के लिए Jharkhand Police Constable Syllabus को Hindi में उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा इसका PDF भी Download कर सकते है। 

दोस्तों जैसा की आप को पता ही होगा जल्द Jharkhand Police Constable का Notification जारी किया गया है। जिसकी तैयारी में बहोत सारे छात्र जोरो सोरो से लगे हुआ है। उन्ही में से कुछ छात्र Jharkhand Police Syllabus की मांग कर रहे थे इसलिए उनकी तैयारी को और पूर्ण बनाने के लिये detailsinhindi.in की तरफ से सभी छात्रों को बिलकुल फ्री में Jharkhand Police Constable का Syllabus Hindi में उपलब्ध कराया गया है। जिसे सभी छात्र पढ़कर ज्यादा से ज्यादा अंक लाकर परीक्षा पास कर सकते है। 

Jharkhand Police Constable Selection Process 

सभी छात्रों की जानकारी के लिया मैं बताना चाहता हु कि Jharkhand Police Constable का Selection Process मुख्यतः 3 भाग में बाँटा गया है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से समझाया गया है। 

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक परीक्षा
  • चिकित्सा परीक्षा 
आयोग का नाम झारखण्ड पुलिस विभाग 
पद का नाम पुलिस हवलदार 
आवेदन मोड़ ऑनलाइन 
पद संख्या 45000 पद 
नौकरी करने का स्थान झारखण्ड 
वेतन 52000 / 20220  प्रति महीना 
आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in
Jharkhand Police Constable Selection Process

Jharkhand Police Constable Written Exam Pattern 

दोस्तों हम आप के लिया Jharkhand Police Constable का परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से बिंदुओं और टेबल के माध्यम से समझाया है। जिसे आप पढ़कर परीक्षा के बारे में सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमे झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल का पेपर 2 भाग में बाँटा गया है। तो चलिए टेबल द्वारा समझते है। 

#1 . Jharkhand Police Constable Written Exam Paper -1 

दोस्तों आप के लिये नीचे महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा टेबल के द्वारा समझा दिये है। जो आप निचे  पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।    

  • इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होता है। 
  • पहला पेपर सामान्य ज्ञान तथा दूसरा पेपर हिंदी का होता है। 
  • झारखण्ड पुलिस का परीक्षा ऑनलाइन होता है। 
  • हिंदी का पेपर 3 घण्टा का होता है। 
  • झारखण्ड पुलिस में प्रश्नों की संख्या 175 होती है। 
  • इसके बाद अंकों की संख्या 350 होती है। 
  • हर एक प्रश्न 2 नंबर का होता है। 
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय 
Hindi Subject Knowledge 50 100 
General Knowledge 50 100 
General Science 25 50 
General Maths 25 50 
English Subject Knowledge 25 50 
कुल 175 350 3 घण्टा 
Jharkhand Police Constable Written Exam Paper -1

#2  . Jharkhand Police Constable Written Exam Paper -2  

दोस्तों आप के लिये नीचे महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा टेबल के द्वारा समझा दिये है। जो आप निचे  पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

  • दोस्तों झारखण्ड पुलिस का सेकंड पेपर 2 घण्टा का होता है।  
  • इस भाग में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है। 
  • हर एक प्रश्न 1 नंबर का होता है। 
  • झारखण्ड पुलिस का परीक्षा ऑफलाइन होता है।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय 
सामान्य अध्ययन 40 40 
झारखण्ड का ज्ञान 50 50 
सामान्य गणित20 20 
सामान्य विज्ञान 10 10 
कुल 120 120 2 घण्टा 
Jharkhand Police Constable Written Exam Paper -2 

Police Constable Syllabus in Hindi

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता

अंग्रेजी 

  • अनदेखी मार्ग
  • मुहावरे
  • वाक्यांश
  • एक शब्द में उत्तर
  • वाक्य की बनावट
  • शब्दावली
  • खाली जगह भरे
  • व्याकरण
  • विलोम शब्द
  • समानार्थक शब्द
  • गलतियों का सुधार

गणित

  • प्रतिशत
  • लघुत्तम समापवर्तक
  • महत्तम समापवर्तक
  • समय और दूरी
  • औसत
  • मिश्रण और आरोप
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • डाटा व्याख्या
  • इत्यादि
  • संख्या प्रणाली
  • युगो पर समस्या
  • डाटा पर्याप्त
  • सरलीकरण
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • अंश और दशमलव

तार्किक 

  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)डे
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • वृत्तचित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logarithms )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
  • उपमा
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • विरचुल मेमोरी
  • समस्या का हल
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • रिश्ता अवधारणा
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • अंकगणितीय तर्क
  • वक्तव्य निष्कर्ष

सामान्य ज्ञान

  • वर्तमान घटनाएं
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • स्वास्थ और सफाई
  • भारत और विश्व

कंप्यूटर ज्ञान 

  • नंबर सिस्टम
  • आंकड़ों का प्रतिनिधित्व
  • प्रोग्रामिंग
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन
  • मेमोरी संगठन
  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • I / O सिस्टम संगठन

Jharkhand Police Constable Question Paper Syllabus in Hindi PDF 

Jharkhand Police Question Paper in Hindi  2018 Download 
Jharkhand Police Question Paper in Hindi 2019 Download 
Jharkhand Police Question Paper in  English 2021 Download 
Jharkhand Police Question Paper in English 2020 Download 
Jharkhand Police Question Paper in Hindi 2016 Download 
Jharkhand Police Constable Question Paper Syllabus in Hindi PDF 

(FAQ)

क्या हम Jharkhand Police Constable Question Paper का Syllabus हिन्दी में डाउनलोड कर सकते है।

जी बिल्कुल आप यहाँ से Jharkhand Police Constable Question Paper का Syllabus हिन्दी में डाउनलोड कर सकते है। 

 Jharkhand Police Constable के  Paper में किस टाइप के Question पूछे जाते है। 

Jharkhand Police Constable के Paper में बहुविकल्पीय टाइप के Question पूछे जाते है। 

Conclusion 

दोस्तों हमें पुरा उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मैं आपके सारे सवालों का जवाब देने का प्रयत्न करूँगा । 

Leave a Comment