LLB Course details in hindi : LLB कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज के दौर में कौन सा व्यक्ति वकील नहीं बनना चाहेगा क्यों की आज कल जो पढ़ा लिखा है उसी का  बोल बाला है और अगर पढ़ लिख कर वकील बन जाए तो फिर उसका रुतबा ही अलग होता है आज कल बहुत  सरे युवा LLB के तरफ आकर्षित हो रहे है और इस कोर्स को करना चाहते है लेकिन उसके बारे में पूरी जानकारी ना होने के कारण वो कही ना कही जाकर फस जाते तो इसी लिए आज मै आप  को LLB के बारे में  पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हु ताकि आप को आगे चलकर किसी समस्या का सामना ना करना पड़े 

दोस्तों LLB के छेत्र में आप अपना कैर्रिएर बिलकुल आसानी से बना सकते है  लेकिन आप के पास सही मार्गदर्शन और मेहनत करने  का जुनून होना चाहिए अगर आप में  समाज सेवा करने की चाह है तो आप  LLB कर सकते है दोस्तों एक बात और कहना चाहूंगा की वकील को समाज में जो सम्मान मिलता है उसका  एक अलग ही मजा है | 

LLB क्या है ?

दोस्तों LLB एक प्रकार की बैचलर डिग्री होती है जिसे आप किसी भी अच्छे collage से कर सकते है लेकिन एक बात ध्यान रहे की आप को LLB करने के लिए आप के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत एक दम आवश्यक है | 

LLB कोर्स 5 साल का होता है तथा यह कोर्स कई सेमेस्टर में पूरा होता है दोस्तों आप के जानकारी के लिए बता दू की अगर आप LLB कोर्स करना चाहते है तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते है लेकिन आपको , theory क्लास , Moot courts  ,  internship , और tutorial वर्क सभी रेगुलर बेसिस पर करना होगा ताकि आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिले और आगे चल आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े 

भारत  में वकालत  का कोर्स करने के लिए बहुत  ही अच्छे-अच्छे colleges मौजूद है जिसके बारे में आप को विस्तार से  बताया जाएगा तो  चलिए शुरू करते है | 

इसे भी पढ़े। . . . 

Join For Free PDF

BBA Course क्या है ?

GNM Course Details In Hindi

CS course details in Hindi 

LLB full form : LLB फुल फॉर्म इन हिंदी    

  1. LLb का पूरा नाम हिंदी में (विधायी कानून में स्नातक ) 
  2. या  अगर  फिर हम इसे इंग्लिश में कहे तो (Bachelor of Legislative Law) कहते है

LLB कैसे करे पूरी जानकारी

भारत के बहुत सारे युवा अपने कर्रिएर  की  शुरुआत  वकील  के  तौर  पर  करना चाहते है तो सबसे पहले उन्हें  ये  जान  लेना चाहिए  की इस कोर्स को करने के लिए उन्हें 12th पास होना बहुत ही जरूरी है वो आप किस भी विषय से कर सकते है लेकिन अगर आप 12th आर्ट्स से पास आउट करते है तो इसके बाद आप को सरकारी वकील  यानी CLAT का एग्जाम देना होगा | 

अब आप सोच  रहे होंगे की यह CLAT क्या है तो मैं आपको बता दू की  CLAT, LLB एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है , इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप बिल्कुल आसानी से   NLU ( National Law University ) में एडमिशन ले सकते है वह पर आपको LLB यानी 

लॉ के बारे में पुरे विस्तार से पढ़ाया जाता है तथा आप का पूरा सेलबस ख़तम करने के बाद प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है यानि आप  को केस कैसे लड़ना है , केस को लड़ के जितना कैसे है ये सारि चीज़े आपको प्रैक्टिकली पढाई जाती है | 

CLAT का एग्जाम देने के लिए आप के पास 12th में कम से कम 50% अंक होने चाहिए तथा आपकी उम्र 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्यों की लॉ की पढाई करने के बाद आपको इंटर्नशिप करना होगा तथा इस प्रकिर्या के दौरान भी आप को कोर्ट में केस लड़ने के बारे में सबकुछ सिखाया जाएगा | 

Note : CLAT और CAT में अंतर होता है 

12th पूरा करें 

दोस्तों जैसा की मैंने पहले भी आपको बताया की लॉ की पढाई करने के लिए CLAT एग्जाम पास करना जरूरी है उसके बाद ही कैंडिडेट को लॉ में एडमिशन मिलता है और आपको CLAT का एग्जाम देने के लिए 12th में 50% लाना अनिवार्य है 

आप 12th में किसी भी विषय से पढ़ कर लॉ की पढाई कर सकते है लेकिन अगर आप आर्ट्स से होंगे तो आप को इसका लाभ होगा | 

इसीलिए मेरा यह मानना है की अगर आपको आगे चल कर लॉ की  ही पढ़ाई करनी है तो आप को आर्ट्स से 12th करना चाहिए ताकि आपका बेस काफी मजबूत हो जाए और  आगे  चल  कर आप को इसका लाभ भी मिले और किसी समस्या का सामना भी ना करना पड़े | 

CLAT की तैयारी कैसे करे  

 दोस्तों  भारत में LLB  करने के लिए आप  को CLAT यानी ( कॉमन लॉ  एडमिशन टेस्ट) के एग्जाम  को पास  करना महत्वपूर्ण है इसके पास करने के  बाद ही आपको लॉ में एडमिशन मिलता है | 

दोस्तों अगर आप ये सोच रहे हो की CLAT एंट्रेंस  एग्जाम में कैसे प्रश्न आते है तो मैं आप को बताना चाहूंगा की इस एग्जाम में 

  • रीजनिंग
  • मैथमेटिक्स
  • इंग्लिश ग्रामर
  • लीगल एप्टीट्यूड 
  • जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स 

दोस्तों  इस  एग्जाम को  निकालने के लिए सबसे पहले आप को CLAT Syllabus और परीक्षा पैटर्न को  समझना होगा और इसको समझने का जो सबसे आसान तरीका है वो ये है की आपको बीते 10 वर्षों के CLAT एंट्रेंस  एग्जाम  के  पेपर को कम से कम 10 बार सॉल्व करना होगा ये करने से आपको ये बिल्कुल अच्छे से आईडिया लग जाएगा की CLAT  एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न कैसे पूछे जाएंगे तो आप बिलकुल आसानी से टार्गेटेड पढ़ाई करके इस एग्जाम को क्लियर कर सकते है | 

Note : प्रीवियस ईयर  का पेपर बहुत महत्वपूर्ण है किसी भी एग्जाम को  निकालने के लिए क्यों की सीधा-सीधा प्रश्न यहाँ से पूछा जाता है और इससे आपको  एग्जाम के पैटर्न के लिए क्लैरिटी मिलती है  और आप बिलकुल आसानी से किसी भी एग्जाम को निकाल लेंगे इस लिए कोई भी एग्जाम देने से पहले आपको उसके विगत वर्षो के प्रश्न-पत्र को देख लेना चाहिए | 

LLB कोर्स को पूरा करके डिग्री कैसे हासिल करो ? 

दोस्तों इस कोर्स को करने में 5 साल लगेगा जब आप 5 साल में यह कोर्स पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप को इंटर्नशिप करना होगा क्यों की यह बहुत ही जरूरी है | 

इसके अलावा जो सेमिनार , Moot  court , और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में  प्रोग्राम होता है उसमे हिस्सा लेना  भी बहुत जरूरी होता है इन सब प्रक्रिया के बाद आप एक बड़े वकील के रूप में तैयार होते है | 

जब आप इन सारे प्रक्रिया से गुजर जाते है तब आप एक बड़े वकील बन जाते है और डिग्री भी हासिल कर लेते है इसके बाद दोस्तों आपको क्लाइंट्स की कमी नहीं होती आपके पास हमेसा सैकड़ो क्लाइंट्स होते है | 

LLB कोर्स डिटेल्स 

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप के मन में ये सवाल हमेशा आता होगा की LLB  को ज्वाइन  करने के बाद हमें  कौन  सा  कोर्स  पढ़ाया जाएगा तो वो कोर्स कुछ ऐसे है की … 

  • Corporate Law 
  • Criminal Law 
  • Patent Attorney 
  • Cyber Law 
  • Family Law 
  • Tax Law 
  • Banking Law 

LLB करने के बाद तनख्वाह 

बहुत सारे लोग मुझसे हमेशा यह  पूछते रहते हैं की एलएलबी करने के बाद हमें कितनी तनख्वाह मिलेगी तो मैं उन सभी लोगों को बताना चाहूंगा की एलएलबी करने के बाद तनख्वाह की कोई सीमा नहीं है अगर आप में काबिलियत है तो आप महीने का करोड़ों कमा सकते हैं क्योंकि एलएलबी में बहुत पैसा है और अगर आप सरकारी वकील बन गए तो आप महीने का आराम से लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहो तो सरकारी वकील के साथ-साथ प्राइवेट वकील का भी काम कर सकते हैं यह पूरे आपके काबिलियत पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप एलएलबी की तनख्वाह जानना चाहते हैं तो मैं आपको औसत 50000 से 100000 तक बताना चाहूंगा पर आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं यह पूरा आप की क्षमता पर निर्भर करता है | 

LLB करने के फायदे ? 

 दोस्तों एलएलबी करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन उनमें से मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताना चाहूंगा जैसे कि

  • एलएलबी करने के बाद आपको नौकरी की  कमी नहीं पड़ेगी 
  • एलएलबी करने के बाद आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है 
  • अभी करने के बाद आपको किसी भी कोर्ट में जॉब मिल सकती है
  •  एलएलबी करने के बाद आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं
  •  आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
  •  एलएलबी करने के  आप समाज में बदलाव ला सकते हैं
  • एलएलबी करने के बाद आप सैकड़ों सामाजिक कार्य कर सकते हैं
LLB के लाभ  क्या क्या है


दोस्तों LLB कोर्स को करने के फायदे ही फायदे है जैसे की। .. 

1.आपको समाज में इज्जत की नजरो से देखा जाएगा 
2.आप किसी गवर्नमेंट जॉब से कई गुना पैसा कमा  सकते हो 
3.आपको समाज सेवा का भी एक सुनहरा अवसर मिलेगा 
4.आप किसी गरीब-असहाय लोगों की मदद भी कर सकते है अपने हुनर के द्वारा 
5.आपको किसी के अधिकार लिए, और अगर किसी पर अत्याचार हो रहा है  तो उसके लिए बे धड़क आवाज उठा सकते हो 
6.आपको कानून का बहुत अच्छा ज्ञान हो जाएगा 
7.आप किसि भी बड़े अधिकारी से बिना डरे बात कर सकते हो क्यों की आप के पास कानून की अच्छी जानकारी है ( इत्यादि ) 

एलएलबी की फीस कितनी होती है ? 

दोस्तों  LLB के फीस को लेकर लोगों में बहुत मतभेद  होता है की आखिरकार LLB की फीस  कितनी  होती  है तो मैं आपको बता दू की LLB  की फीस  आप के  collage या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है लेकिन अगर आप  एक जनरल आईडिया लेना चाहते है तो 1-5 लाख के बीच में आप मान सकते हो लेकिन अगर आप को नंबर जानना है तो उसके लिए आप को collage में जाकर पता करना होगा , और दोस्तों मैं तो आपको यही सलाह दूंगा की एडमिशन लेने से पहले आपको अपने collage में जाकर इसके बारे में पूरा विस्तार से पता लगा लेना चाहिए ताकि आपको आगे चल कर कोई निर्णय लेने में परेशानी ना हो | 

Conclusion 

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास होगा की इस इस लेख को पड़ने के बाद आप को LLB  यानि लॉ के बारे  में पुरे विस्तार  से  जानकारी  मिल गई होगी लेकिन अगर आपको फिर भी कोई सवाल हो और  कुछ समझ ना आया हो तो आप  मुझसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे  आप के  सवालो का जवाब  दे कर अच्छा लगेगा और दोस्तों अगर आप किसी नए ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे उसके बारे में भी पूछ सकते , मैं आपको उस ट्रोपिक के बारे में बताने की पूरी कोसीस करूँगा |           

इसे भी पढ़े। . . . 

  

1 thought on “LLB Course details in hindi : LLB कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. एलएलबी की जॉब कोर्ट में किस प्रकार से मिलती है क्या उसके लिए पेपर देना होगा और एलएलबी के बाद कोंडी डिग्री कर सकते है

    Reply

Leave a Comment