PTET Question Paper 2023 in Hindi PDF Download

दोस्तों आप यहाँ से Rajasthan PTET Previous Year 2022, 2021 , 2020 , 2019 , 2023 के Question Paper PDF और Model Paper को Hindi & English में Download कर सकते है 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही Rajasthan PTET का Notification जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्रों ने मुझसे टेलीग्राम पर PTET Previous Year Paper की मांग कर रहे थे इसीलिए Detailsinhindi.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में PTET Previous Year Question Paper के PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे कि आप यहाँ से Download कर सकते है।  

PTET Selection Process

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की PTET का Selection Process मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे हमने विस्तार से बताया है। 

  1. पीटीईटी परीक्षा ( PTET Exam ) 
  2. परिणाम की घोषणा ( Declaration of Result ) 
  3. काउंसलिंग राउंड ( Counseling Round ) 
  4. संस्थान/महाविद्यालय का आवंटन ( Allotment of Institution/College ) 
SubjectPTET
बोर्ड का नामसरकार डूंगर कॉलेज बीकानेर (DCB)
परीक्षण का नामपीटीईटी प्री बेड (2 वर्ष) प्री बी.ए. बी.एड / बी.एससी बी.एड (4 वर्ष)
राजस्थान पीटीईटी अनुसूचीजल्द ही अपडेट होगा
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षण स्थानराजस्थान Rajasthan
आधिकारिक साइटwww.ptetraj2021.com
PTET Selection Process 2023

#1.Rajasthan PTET Written Exam Pattern 

नोट :- दोस्तों नीचे मैंने Rajasthan PTET Written Exam की सारी जानकारियां अच्छे से दी है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

  • परीक्षा का पेपर भाषा प्रवीणता अनुभाग को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में सेट किया जाएगा
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और अधिकतम अंक 600 होंगे
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए पूरे 3 अंक दिए जाएंगे, टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड सेक्शन में, हालांकि, उत्तर 3 से 0 अंकों के पैमाने पर होंगे। इसका मतलब है कि प्रत्येक प्रश्न के उत्तर का भार 3,2,1 और 0 होगा
धाराप्रशनअवधि
मानसिक क्षमता50
टीचिंग एटिट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट50
सामान्य जागरूकता50
भाषा प्रवीणता (हिंदी या अंग्रेजी)50
कुल2003 घंटे
Rajasthan PTET Written Exam Pattern 

#2.Rajasthan PTET Declaration of Result 

दोस्तों Rajasthan PTET Declaration इसके एग्जाम होने के कुछ दिनों बाद किया जाता है जिसके अंतर्गत यह बताया जाता है परीक्षा आयोजित करने के बाद योग्य उम्मीदवारों के नाम परीक्षा आयोजित करने वाले निकाय द्वारा अपलोड किए जाएंगे।अपने परिणाम डाउनलोड करने के लिए चरण दर चरण प्रक्रिया का उल्लेख नीचे किया गया है। आपके परिणामों की जांच करने का लिंक संगठन द्वारा जारी किए जाने के तुरंत बाद अपडेट किया जाएगा।  

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  3. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम सहेजें और प्रिंट करें

#3.Rajasthan PTET Counseling Round 

दोस्तों जब PTET का एग्जाम हो जाता है और PTET Result Declaration हो जाता है तो PTET के छात्रों का  Counseling Round शुरू किया जाता है जो की परीक्षा के नंबर पर आधारित रहता है जिस छात्र का नंबर अच्छा रहता है उस छात्र का लिस्ट ले आने का ज्यादा उम्मीद रहता है।  

Join For Free PDF

#4.PTET Allotment of Institution/College 

दोस्तों जिन-जिन छात्रों का फाइनल लिस्ट में नाम आ जाता है उन छात्रों को College Allotment किया जाता लगभग उसी के छेत्र के आस-पास उन्हें college/School मिलता है , यह प्रक्रिया होने में थोड़ा सा समय लगता है।  

Rajasthan PTET Eligibility Criteria 

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको Rajasthan PTET Eligibility Criteria के बारे में पूरे विस्तार से बताने वाला हु जिससे की आपको किसी प्रकार के समस्या का सामना नहीं करना पड़े।  

#1. 2-year B.Ed. Course Eligibility Criteria

  • स्नातक / मास्टर डिग्री में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक
  • राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, पीडब्ल्यूडी, विधवा या तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के मामले में कुल 45%
  • जो अर्हक परीक्षा अर्थात BA/B.Com./B.Sc./शास्त्री अंतिम वर्ष और/या MA/M.Com./M.Sc/आचार्य अंतिम वर्ष में उपस्थित हो रहे हैं, वे भी इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि वे ऑनलाइन काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि तक अपना परिणाम प्राप्त करें

#2. 4-year B.Ed. (Integrated) Course 

  • वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक
  • राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, पीडब्ल्यूडी, विधवा या तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के मामले में कुल 45% 

PTET Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English 

दोस्तों आप यहाँ से PTET Previous Year Question Paper 2022 , 2023 के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है 

PTET Question Paper PDF in Hindi & English – 2023Download
PTET Question Paper PDF in Hindi & English – 2019Download
PTET Question Paper PDF in Hindi & English – 2023Download
PTET Question Paper PDF in Hindi & English – 2021Download
PTET Question Paper PDF in Hindi & English – 2022Download
PTET Previous Year Question Paper PDF

PTET Model Question Paper PDF Download in Hindi & English 

दोस्तों आप यहाँ से PTET Model Paper / Practice Set के PDF को Hindi & English में Download कर सकते हो 

PTET Model Paper in Hindi -1Download
PTET Model Paper in Hindi -2Download
PTET Model Paper in English-3Download
PTET Model Paper in English-4Download
PTET Model Question Paper PDF

इसे भी पढ़े… 

( FAQ )

क्या हम यहां से PTET Previous Year Question Paper के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

जी हा आप यहाँ से PTET Previous Year Question Paper के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।   

क्या हम यहां से PTET Model Question Paper / Practice Set के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

हा आप यहाँ से  PTET Model Question Paper / Practice Set के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।  

क्या PTET के Exam में Negative Marking होता है ? 

नहीं: PTET के Exam में Negative Marking होता है। 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा।  

Home : detailsinhindi.in

Category : Question Paper

Official Website : ptetraj2021.com

14 thoughts on “PTET Question Paper 2023 in Hindi PDF Download”

Leave a Comment