SSC CHSL Question Paper 2023 in Hindi PDF Download

दोस्तों यहाँ पर हमने All shift SSC CHSL 2023 Question Paper PDF , Model Paper को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही SSC CHSL का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे  SSC CHSL 2023 Question Paper की मांग कर रहे थे ताकि वो अपने आगे की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाए इसलिए Detailsinhindi.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में  SSC CHSL 2023 Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है।  

SSC CHSL Selection Process

दोस्तों जिन्हें नहीं पता है मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL का Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है। 

  • लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)
परीक्षाSSC CHSL 2023
संस्था का नामSSC (Staff Selection Commission)
चरण3
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsss.nic.in
CHSL Selection Process

SSC CHSL Written Test Pattern

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CHSL Written Test Pattern 2023 ( Tier-1 ) के बारे में विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे पढ़ कर आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है 
  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी & इंग्लिश दोनों भाषाओं में होती है 
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्र को 2 अंक दिया जाता हैं 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 कटे जाते है 
  • पुरी परीक्षा 100 प्रश्न पूछे जाते है 
  • पूरी परीक्षा 200 अंकों की होती है 
  • परीक्षा को करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है 
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता2550
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल10020060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
SSC CHSL Written Test Pattern 2023

SSC CHSL Descriptive Paper Pattern

दोस्तों जो छात्र SSC CHSL Tier-1 की परीक्षा को पास कर लेते है सिर्फ उन्हीं छात्रों को Tier-2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसके बारे में नीचे मैंने टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझाया है।  

Join For Free PDF
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करने के लिए होता है 
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा 
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे 
  • उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी 
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं 
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते 
  •  यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए 
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है 
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए 
विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Descriptive Paper Pattern 2023

SSC CHSL Skill Test/Typing Test Pattern

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CHSL Skill Test/Typing Test Pattern 2023 के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

नोट :- SSC CHSL का टियर III एक स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता उनके द्वारा टियर- I और टियर- II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी। 

1.Skill Test for Data Entry Operator

महत्वपूर्ण बिंदु :- 

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति घंटे 8000 अवसाद दिखाना होगा। यह प्रकृति में अर्हक होगा
  • कौशल परीक्षा कंप्यूटर पर आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में एक परीक्षा केंद्र और संबंधित एजेंसी को सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिक विवरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की जांच करनी होगी 
  •  योग्यता सूची के लिए केवल न्यूनतम आवश्यक गति वाले आवेदकों की सिफारिश की जाएगी 

2.Typing Test for PA/SA & LC 

मुख्य बिंदु :- 

  • उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करने का विकल्प होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी 
  • यह उम्मीदवार की गति और सटीकता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, आवेदकों को समय अवधि के 10 मिनट में दिए गए टेक्स्ट पैराग्राफ को टाइप करना होगा 

SSC CHSL 2023 Question Paper PDF in Hindi & English

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CHSL 2023 Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

SSC CHSL Question Paper in Hindi -2022Download
SSC CHSL Question Paper in Hindi -2021SSC CHSL 2021 Paper
SSC CHSL Question Paper in Hindi -2020SSC CHSL 2020 Paper
SSC CHSL Question Paper in Hindi -2019SSC CHSL 2019 Paper
SSC CHSL Question Paper in Hindi -2018SSC CHSL 2018 Paper
SSC CHSL Question Paper in English -2022Download
SSC CHSL Question Paper in English -2021 SSC CHSL 2021 Paper
SSC CHSL Question Paper in English -2020 SSC CHSL 2020 Paper
SSC CHSL Question Paper in English -2019 SSC CHSL 2019 Paper
SSC CHSL Question Paper in English -2018 SSC CHSL 2018 Paper
SSC CHSL 2022 Question Paper PDF

SSC CHSL 2023 Model Paper in Hindi & English 

दोस्तों आप यहाँ से आप SSC CHSL 2023 Model Paper को Hindi & English में पढ़ सकते है और PDF भी Download कर सकते है 

SSC CHSL Model Paper in Hindi -1Download
SSC CHSL Model Paper in Hindi -2Download
SSC CHSL Model Paper in English -3Download
SSC CHSL Model Paper in English -4Download
SSC CHSL 2022 Model Paper in Hindi & English 

इसे भी पढ़े :-

( FAQ )

क्या हम यहां से SSC CHSL 2023 Question Paper को Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से SSC CHSL 2023 Question Paper को Download कर सकते है। 

क्या हम यहां से SSC CHSL 2023 Model Paper PDF को Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से SSC CHSL 2023 Model Paper PDF को Download कर सकते है।  

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सारे सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home : detailsinhindi.in

Category : Question Paper

Official Website : ssc.nic.in

Leave a Comment