UP Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download

दोस्तों आप यहाँ से UP Police Constable Previous Year Question Paper 2023 & 2022 , 2019 , 2018 के PDF और Model Paper को Hindi & English में Download कर सकते है  

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UP Police का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में  कुछ छात्रों ने मुझसे टेलीग्राम पर UP Police Previous Year Question Paper PDF की मांग कर रहे थे इसलिए Detailsinhindi.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए UP Police Previous Year Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है। 

UP Police Constable Selection Process 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Constable का Selection Process मुख्यतः चार चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से बताया है।  

  1. Written Exam (लिखित परीक्षा)
  2. Physical Fitness Test (शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण)
  3. Physical Standard Test ( शारीरिक मानक परीक्षण ) 
  4. Medical Examination (चिकित्सा परीक्षा) 
  5. Document Verification (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
विषयउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामUpprpb
परीक्षा की भाषाहिंदी & अंग्रेजी
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
परीक्षा में चरण -1● लिखित परीक्षा
परीक्षा में चरण -2● शारीरिक माप एवं दस्तावेज सत्यापन
परीक्षा में चरण -3● फिजिकल फिटनेस टेस्ट
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटuppbpb.gov.in
UP Police Constable Selection Process 

UP Police Constable Written Exam 

दोस्तों नीचे मैंने UP Police Constable Written Exam के बारे में पूरे विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ कर जान सकते है।  

Note:- लिखित परीक्षा एक ऑनलाइन आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा चयन प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।  

  • दोस्तों UPP Constable की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है 
  • UPP Constable की परीक्षा अभी तक ऑफलाइन ही होती आई है 
  • UPP Constable की परीक्षा में पूरे 150 प्रश्न पूछे जाते है 
  • UPP constable की परीक्षा 300 नंबर की होती है 
  • UPP की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर के होते है 
  • UPP की परीक्षा में लगभग 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है 
  • UPP की परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग होता है 
विषयोंप्रश्नों की कुल संख्याअंक
सामान्य ज्ञान3876
सामान्य हिंदी3774
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता3876
मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता3774
कुल150300
UP Police Constable Written Exam 

UP Police Constable Physical Fitness Test 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Constable Physical Fitness Test  महिलाओ और पुरुषो के लिए लिए अलग-अलग होता है जिसके बारे में नीचे हमने पूरा विस्तार से समझाया है।  

नोट : फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट जो क्वालिफाइंग नेचर का होता है।  

#पुरुष :-  

  • पुरुष को 4.8 Km की दौड़ पूरा करना होता है 
  • दौड़ को पूरा करने के लिए समय 25 मिनट का दिया जाता है 

#महिला :-  

  • महिलाओं को 2.4Km का दौड़ पूरा करना होता है 
  • दौड़ पूरा करने के लिए 14 मिनट का समय दिया जाता है 

UP Police Constable Medical Examination

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Police Constable Medical Examination के अंतरगत ही PST परीक्षण आता है जिसमें यह चेक किया जाता है की कैंडिडेट शारीरिक रूप से एक दम स्वस्थ है ना और उसके अंदरूनी कोई बीमारी तो नहीं है ना तो चलिए मेडिकल टेस्ट यानी PST के बारे में एक-एक करके जानते है।  

UP Police Constable Physical Standard Test  

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा UPP के PST Test मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है  जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से बताया है।  

  • Height ( ऊंचाई )
  • Chest ( सीना )
  • Weight ( वजन ) 

#Height (ऊंचाई) 

श्रेणीपुरुषमहिला
सामान्य/ओबीसी/एससी168 cm152 cm
एसटी उम्मीदवार160 cm147 cm
Height

#Chest (सीना) 

श्रेणीपुरुषमहिला
सामान्य/ओबीसी/एससी79-84 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी विस्तार की आवश्यकता है)लागू नहीं
एसटी उम्मीदवार77-82 सेमी (न्यूनतम 5 सेमी विस्तार की आवश्यकता है)लागू नहीं
Chest

#Weight (वजन)

श्रेणीपुरुषमहिला
सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटीन्यूनतम 40 किग्रालागू नहीं
Weight

UP Police Constable Document Verification 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की किसी भी एग्जाम का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एग्जाम के सबसे अंतिम पड़ाव में किया जाता है यानि अगर आप सरे फेज को पास कर जाते हो तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपका यह सारे डॉक्यूमेंट ले कर जाने होते हैं जो की नीचे निम्न है।  

  • आयु के लिए-10वीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र
  • शिक्षा -12वीं कक्षा, उसके ब्रबर अगर कोई योग्यता है तो, स्नातक है तो सब ओरिजिनल मार्कशीट सर्टिफिकेट के साथ
  • अन्य प्रमाण पत्र- डॉक / नेल इट सोसाइटी से कंप्यूटर के साथ ओ लेवल / परदेश सेवा परमान पत्र / आरसीसी का द्वि परमान पत्र। आगर या भी कोई परम पत्र है तो मूल साथ लेकर जाए
  • यूपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र जैसे बीसीबी/बीसीए/एससी/ईबीपीजी।
  • आधार कार्ड
  • मूल ई-चालान
  • उम्र में छूट- जितने भी उम्मीदवार उम्र में छूट चाहते हैं तो वो साथ में अपना मूल प्रमाणपत्र ले राज्य सरकार से बनना जरुरी है
  • आवेदन पत्र के साथ अपने जितने भी कागजो का ब्योरा दिया उन सबकी या ऊपर बताए गए सबी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी साथ लेकर जाए
  • आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी जिसके साथ नवीनतम स्टाम्प साइज फोटो या किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा के फॉर्म पर चिपका कर साथ ले जाए
  • फीस जमा का मूल प्रमाण भी साथ लेकर जाए

UP Police Constable Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English 

दोस्तों आप यहाँ से UP Police Constable Previous Year Question Paper 2022 & 2023 के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है। 

UP Police constable Question Paper in Hindi – 2023Download
UP Police constable Question Paper in Hindi – 2022Download
UP Police constable Question Paper in Hindi – 2019Download
UP Police constable Question Paper in Hindi – 2019Download
UP Police constable Question Paper in English- 2018Download
UP Police constable Question Paper in English- 2018Download
UP Police constable Question Paper in English- 2019Download
UP Police constable Question Paper in English- 2021Download
UP Police Constable Previous Year Question Paper PDF

UP Police Constable Model Question Paper PDF in Hindi & English 

दोस्तों आप यहाँ से UP Police Constable के Model Paper / Practice set के PDF को Hindi & English में Download कर सकते हो। 

UP Police Constable Model Paper in Hindi -1Download
UP Police Constable Model Paper in Hindi -2Download
UP Police Constable Model Paper in English-3Download
UP Police Constable Model Paper in English-4Download
UP Police Constable Model Question Paper PDF

इसे भी पढ़े ….

( FAQ )

क्या हम यहां से UP Police Constable Question Paper के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ से UP Police Constable Question Paper के PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।  

क्या हम यहां से UP Police Constable Model Paper PDF को Hindi & English में Download कर सकते है ? 

जी बिल्कुल आप यहाँ UP Police Constable Model Paper PDF को Hindi & English में Download कर सकते है।  

क्या UP Police Constable के परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होता है ? 

हां UP Police Constable के परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग होता है 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आप के मन में इससे सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझेसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मैं आपके सवालो के जवाब जरूर दूंगा।  

Home : detailsinhindi.in

Category : Question Paper

Official Website : uppolice.gov.in

20 thoughts on “UP Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download”

Leave a Comment